शाहीन बाग की महिलाओं से स्वरा भास्कर की अपील, ‘घर लौट जाओ, सड़कें खाली कर दो, लड़ाई बाद में जारी रहेगी’

कई महीनों से दिल्ली समेत कई शहरों में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। दिल्ली में महिलाएं प्रोटेस्ट करने के लिए सड़को पर जमा हैं। इन लोगों के सपोर्ट में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी खूब आवाज उठाई थी जिससे वो काफी सुर्खियों में आ गई थीं। मगर अब जब कोरोनावायरस के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं तो ऐसे में स्वरा ने उन महिलाओं से प्रोटेस्ट रोकने की अपील की है।
 


हाल ही में स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें स्वरा ने शाहीन बाग समेत उन तमाम जगह के लोगों से अपील की है जो प्रोटेस्ट में बैठे हैं। इसके साथ स्वरा ने लिखा, 'कोविड 19 पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है। देश के नागरिक होने के नाते ये हमारा फर्ज है कि हम सेल्फ आईसोलेट हो जाएं और सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। मेरी उन दादियों और महिलाओं से अपील है कि वो प्रोटेस्ट से उठ जाएं। सेल्फ आइसोलेट रहें। सड़कें खाली कर दें। जय हिंद'।


प्रोटेस्ट के शुरुआती दौर में स्वरा ने इसका खूब सपोर्ट किया था। कई बार अपने विवादित बयान के कारण ट्रोल भी की जा चुकी हैं। अब क्योंकि प्रोटेस्ट में भीड़ के कारण कोरोनावायर का खतरा ना हो इसलिए स्वरा ने प्रोटेस्ट रोकने की मांग की है।


Popular posts
वुहान से भी हटाया गया लॉकडाउन, उमड़ पड़ी भीड़; चीन में पहली बार 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं
सेल्फ आइसोलेशन कर रहे अनुपम से मिलने पहुंचे अनिल कपूर, सड़क पर खड़े होकर गाया- इक घर बनाऊंगा तेरे घर के सामने
गौतम गंभीर की मदद पर केजरीवाल ने कहा- रुपयों की दिक्कत नहीं है, कहीं से पीपीई किट्स दिलवा दीजिए
सिगरेट खरीदने के लिए पहाड़ी के रास्ते फ्रांस से स्पेन जा रहा शख्स झरने में गिरा, हेलिकॉप्टर से बचाया गया; 11 हजार रु. का जुर्माना लगा
Image
मरने वाले लोगों की संख्या 11 हजार पार, न्यूयॉर्क में कब्रिस्तानों में जगह नहीं; खौफ ऐसा कि लोग टीवी-सोशल मीडिया से भी बच रहे
Image