लता मंगेशकर शंख और ताली नहीं बजा पाईं, पर सोशल मीडिया पर संदेश लिखकर जताया डॉक्टर्स-नर्सेस का आभार

पूरे देश में जनता कर्फ्यू के दौरान शाम 5 बजे कोरोना से 24 घंटे जूझ रहे डॉक्टर्स, सफाई कर्मियों और पुलिस अधिकारियों के सम्मान में शंख, ताली और थाली बजाकर अभिवादन किया गया। इस दौरान स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर संदेश लिखकर आभार व्यक्त किया। वहीं दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल का भी एक वीडियो शेयर किया है, जहां लोग डॉक्टर्स का अभिवादन करते दिख रहे हैं। 


दो दिन पहले भी लताजी ने पीएम मोदी के द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने और सोशल डिस्टैंसिंग को बढ़ावा देने बुलाए गए जनता कर्फ्यू का भी समर्थन किया था। उन्होंने अपने संदेश के बाद पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल का वीडियो शेयर कर वॉरियर्स को धन्यवाद दिया। 


देश में कोरोनावायरस की स्थिति गंभीर होती जा रही है। पहली बार एक दिन में 3 मौतों का मामला सामने आया है।मुंबई में शनिवार रात 63 साल के एक मरीज की मौत हो गई। शनिवार रात ही पटना में 38 साल के सैफ अली की मौत हो गई। 60 साल से कम उम्र में मौत का यह पहला मामला है। रविवार को गुजरात के सूरत में 67 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। देश में अब तक कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है।


Popular posts
मरने वाले लोगों की संख्या 11 हजार पार, न्यूयॉर्क में कब्रिस्तानों में जगह नहीं; खौफ ऐसा कि लोग टीवी-सोशल मीडिया से भी बच रहे
Image
2 मार्च को लॉन्च होगा ओप्पो रेनो 3 प्रो, दुनिया का पहला फोन जिसमें 44MP का डुअल पंच होल फ्रंट कैमरा
सेल्फ आइसोलेशन कर रहे अनुपम से मिलने पहुंचे अनिल कपूर, सड़क पर खड़े होकर गाया- इक घर बनाऊंगा तेरे घर के सामने
वुहान से भी हटाया गया लॉकडाउन, उमड़ पड़ी भीड़; चीन में पहली बार 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं
रशियन कंपनी ने बनाया खिलौन के आकार का 'स्कॉर्पियो रोबोट टैंक', भविष्य में कर सकता है सेना की मदद