कोहली फिर से टेस्ट में नंबर वन, बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी ने दिलाया मुकाम; स्मिथ को पीछे छोड़ा

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर से बल्लेबाजों में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर हैं। गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले स्थान पर हैं, जबकि ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर नंबर वन हैं। बल्लेबाजों में विराट के 928 रेटिंग पॉइंट हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्कस लाबुशाने पहली बार टॉप-10 में पहुंचे, वे 8वें नंबर पर हैं। भारत के चेतेश्वर पुजारा चौथे और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे नंबर पर बरकरार हैं। गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह पांचवें स्थान पर हैं और आर अश्विन 9वें पायदान पर हैं। 





























































आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष दस बल्लेबाज


रैंकिंगखिलाड़ीपॉइंट
1विराट कोहली (भारत)928
2स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)923
3केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)877
4चेतेश्वर पुजारा (भारत)791
5डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)764
6अजिंक्य रहाणे (भारत) 759
7जो रूट (इंग्लैंड) 752
8मार्कस लबुचाने  (ऑस्ट्रेलिया)731
9हेनरी  निकोल्स (न्यूजीलैंड)  726
10दिमूथ करुणारत्ने (श्रीलंका) 723

विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली, स्मिथ पाक के खिलाफ सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए


स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके और इसका असर रैंकिंग पर भी पड़ा। उन्होंने ब्रिसबेन टेस्ट में केवल 4 रन बनाए जबकि ऐडिलेड टेस्ट में वह 36 रन बना सके। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के खाते में 923 अंक हैं। पहले वह 931 पॉइंट के साथ शीर्ष पर थे। वहीं, विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में 136 रन की शतकीय पारी खेली थी और इसी पारी से स्मिथ से 5 प्वाइंट आगे निकल गए।


स्मिथ इसी साल एशेज सीरीज में नंबर 1 बल्लेबाज बने थे 


बॉल टैम्परिंग विवाद में डेढ़ साल का बैन झेलने के बाद स्मिथ ने इसी साल अगस्त में एशेज सीरीज से धमाकेदार वापसी की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज के पहले टेस्ट में 144 रन जबकि मैनचेस्टर में खेले तीसरे टेस्ट में 211 रन बनाए। इसी दौरान वह दो टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बने। लेकिन महीने भर बाद ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन की पारी खेलकर विराट उनके और करीब पहुंच गए। उस वक्त दोनों के बीच एक रेटिंग पॉइंट का फर्क था। बांग्लादेश के खिलाफ पहले सीरीज में भारतीय कप्तान उनसे आगे निकले। स्मिथ के पास विराट को पीछे छोड़ने का मौका है। 12 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जबकि भारत अब सीधे फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरेगा।


इस साल टेस्ट में विराट का प्रदर्शन
भारतीय कप्तान ने इस साल 11 टेस्ट में 58.06 की औसत से 871 रन बनाए हैं। जो उनके करियर औसत 54.97 से बेहतर है। विराट ने इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की स‌‌र्वश्रेष्ठ 254 रन की पारी भी खेली है। वह अब तक 84 टेस्ट में 7202 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक लगाए हैं।  


विराट से पहले केवल 6 भारतीय बल्लेबाज आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर रहे


विराट से पहले सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज रह चुके हैं। सचिन ने आखिरी बार 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी। इसके बाद विराट ही इकलौते भारतीय हैं, जिन्होंने ऐसा किया है। इसके अलावा विराट के नाम एक और उपलब्धि है। वह आईसीसी रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले भारतीय हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर को इस मामले में पछाड़ा था। गावस्कर के 916 रेटिंग पॉइंट थे जबकि कोहली के खाते में 934 अंक रहे हैं।  


Popular posts
मरने वाले लोगों की संख्या 11 हजार पार, न्यूयॉर्क में कब्रिस्तानों में जगह नहीं; खौफ ऐसा कि लोग टीवी-सोशल मीडिया से भी बच रहे
Image
2 मार्च को लॉन्च होगा ओप्पो रेनो 3 प्रो, दुनिया का पहला फोन जिसमें 44MP का डुअल पंच होल फ्रंट कैमरा
सेल्फ आइसोलेशन कर रहे अनुपम से मिलने पहुंचे अनिल कपूर, सड़क पर खड़े होकर गाया- इक घर बनाऊंगा तेरे घर के सामने
वुहान से भी हटाया गया लॉकडाउन, उमड़ पड़ी भीड़; चीन में पहली बार 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं
रशियन कंपनी ने बनाया खिलौन के आकार का 'स्कॉर्पियो रोबोट टैंक', भविष्य में कर सकता है सेना की मदद